Rashid Khan हुए टी20 सीरीज से बाहर, Afghanistan को लगा भारत के खिलाफ बड़ा झटका
Rashid Khan Ruled Out: भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगी. इस सीरीज से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को इस सीरीज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, राशिद पूरी सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे पहले से ही चोटिल थे, उम्मीद किया जा रहा था कि वो ठीक हो जाएंगे. परंतु रशीद खान अभी तक फिट नहीं हो सके हैं.
राशिद खान टी20 सीरीज से बाहर
बता दें कि अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने कुछ समय पहले सर्जरी करवाई थी. जिससे वो पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बताया कि भारत के खिलाफ सीरीज से राशिद बाहर हो गए हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं है. राशिद अभी रिहैब से गुजर रहे हैं. कप्तान जादरान ने आगे कहा कि राशिद के अलावा कुछ ही टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर भरोसा जताया जा सकता है. दरअसल, अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित करने के दौरान राशिद को कप्तान नहीं बनाया था. टीम मैनेजमेंट को उनके फिटनेस को लेकर पहले से ही संशय था.
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री Nayanthara के खिलाफ MP में FIR दर्ज, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के द्वारा भगवान राम के अपमान का आरोप
अफगानिस्तान अभी भी कमजोर नहीं
बता दें कि राशिद खान के बाहर होने के बाद भी अफगानी टीम कमजोर नजर नहीं आ रही है. अफगानिस्तान के बॉलिंग अटैक में नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद सलीम शामिल हैं. जिसमें मुजीब, नवीन और नूर के पास भी अच्छा अनुभव है. हालांकि भारत को चुनौती देना उनके लिए आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच 11 जनवरी को आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने विवादित बयानों पर Swami Prasad Maurya को दी चेतावनी, ब्राह्मण नेताओं ने की थी शिकायत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.