Rappers Battle: हनी सिंह ने फिर लिया रैपर बादशाह से पंगा, बादशाह का उड़ाया मज़ाक!

बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में फिर से घमासान शुरू हो गया है, और इस बार फसाद की जड़ है दुआ लीपा, बादशाह का अजीबो-गरीब बयान और हनी सिंह का करारा तंज! रैपर बादशाह पहले ही सोशल मीडिया पर अपने एक विवादित कमेंट के कारण ट्रोल हो रहे थे, लेकिन अब हनी सिंह ने भी एक लाइन में ऐसा तीर चला दिया है कि हर कोई उसी की चर्चा कर रहा है।

0

Rappers Battle: बात शुरू होती है एक इंटरव्यू से, जहां बादशाह से इंटरनेशनल पॉप सिंगर *दुआ लीपा* को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में बादशाह ने कहा, *”मैं दुआ लीपा के साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा।”* बस फिर क्या था! ये लाइन आग की तरह फैली और लोगों ने इसे सेक्सिस्ट और घटिया सोच बताकर बादशाह की जमकर आलोचना शुरू कर दी।

जब बात बिगड़ने लगी तो बादशाह को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, *”मैं सिर्फ तारीफ कर रहा था। जब आप किसी महिला की तारीफ करते हैं, तो उसे अपने बच्चों की मां के तौर पर देखना सबसे खूबसूरत तरीका होता है।”* लेकिन लोगों को ये सफाई भी उतनी ही अजीब लगी जितना बयान खुद था। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

और फिर एंट्री होती है *हनी सिंह* की, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर बादशाह की सफाई वाले पोस्ट पर सिर्फ एक शब्द लिखा — *”Genius”।* अब ये शब्द सुनने में तो तारीफ जैसा लगता है, लेकिन जो भी हनी सिंह के अंदाज़ से वाकिफ है, वो समझ गया कि ये तंज था, तारीफ नहीं। और फिर शुरू हो गया सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स का दौर। किसी ने लिखा, “पाजी ने तो कड़क व्यंग्य कर दिया”, तो किसी ने कहा, “हनी पाजी ने बादशाह की छुट्टी कर दी, वो भी सिर्फ एक शब्द में!”

Rappers Battle: याद दिला दें कि *हनी सिंह और बादशाह कभी एक ही रैप ग्रुप ‘माफिया मुंडीर’* का हिस्सा थे। साथ में रफ्तार, इक्का और लिल गोलू जैसे नाम भी थे। उस दौर में इनकी जोड़ी खूब चली, लेकिन फिर मतभेद बढ़े और टीम टूट गई। दोनों के रास्ते अलग हुए और दूरी बढ़ती गई।

हालांकि, *2024 में देहरादून के एक लाइव शो में बादशाह ने खुद मंच से एलान किया था* कि वो हनी सिंह से सुलह करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि अब पुरानी बातें भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए और हनी को शुभकामनाएं दी थीं। लेकिन लगता है हनी सिंह अभी भी मूड में नहीं हैं, और उनका “जीनियस” वाला तंज यही साफ कर गया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि बादशाह इस बार क्या जवाब देते हैं या फिर इस तंज को नजरअंदाज कर जाते हैं। लेकिन जो भी हो, फैंस तो इस ताज़ा तकरार से काफी एंटरटेन हो रहे हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.