न्यू अशोक नगर से चलेगी Rapid Rail, नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी, RRTS ने भेजा प्रस्ताव

0

Noida News:  गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी रैपिड रेल बनाने की योजना बनाई जा रही है. गौरतलब है कि यूपी के जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार है. जेवर एयरपोर्ट को पूरे दिल्ली-एनसीआर से जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है. अब ग्रेटर नोएडा में बन रहे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. खबरों के मुताबिक प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे को नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.

25 किलोमीटर नया मार्ग बनने को तैयार

गाजियाबाद स्टेशन को जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नोएडा बॉर्डर स्थित आरआरटीएस के न्यू अशोक नगर स्टेशन से परी चौक के बीच 25 किलोमीटर लंबा रूट बनाने की तैयारी है. इसका प्रस्ताव 14 दिसंबर को शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा

नोएडा में भी रैपिड रेल को मिलेगी मंजूरी!

इससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो चलाने की योजना बनाई गई थी. अब यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई है. अब रैपिड रेल को हाई स्पीड कनेक्टिविटी देने की योजना पर चर्चा तेज हो गई है. इससे पहले गाजियाबाद स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक 72 किलोमीटर का नया ट्रैक बनाने की व्यवहार्यता रिपोर्ट को शासन स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है. और इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है.

बता दें कि 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई के बीच रैपिड एक्स के पहले कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. तब से लोग 17 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर सफर कर रहे हैं. अब एनसीआरटीसी का फोकस मेरठ की ओर है. एनसीआरटीसी के मुताबिक, मेरठ साउथ के बीच 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें-  Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.