Ranji Trophy शुरू होते ही मचा बवाल, एक ही मैच खेलने पहुंचीं बिहार की 2 टीमें; जमकर हुई मार-पीट

0

Ranji Trophy Bihar: लंबे इंतज़ार के बाद बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रही है. ये मुकाबला पटना के मोइन उल हक़ स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन इस मुकाबले से पहले कुछ ऐसा बवाल हुआ जिसके सुन आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंदरूनी कलह से जूझ रहा है. इस अंदुरूनी कलह के कारण अब बीसीए फिर एक बार चर्चा में है. दरअसल मुंबई से रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए बिहार की दो टीमें पहुंच गई. आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

बिहार की बनी दो टीम 

दरअसल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टीमों की दो सूची जारी कर दी. एक टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने जारी की जबकि दूसरी टीम बीसीए के बर्खास्त सचिव अमित कुमार ने जारी कर दी. दोनो ही टीमें सुबह मुंबई से मुकाबले के लिए स्टेडियम पहुंच गई. हालाकि पुलिस ने सचिव वाली टीम को सख्ती से बस के अंदर ही बैठा कर बाहर भेज दिया और अध्यक्ष वाली टीम मुंबई से मुकाबला खेल रही है.

मामला हुआ गंभीर

इन सब विवादों के बीच ही कुछ अज्ञात लोगों ने बीसीए के ओएसडी पर हमला बोल दिया. इसी दौरान मार-पीट की घटना भी सामने आई. मार-पीट के दौरान किसी ने ऑफ के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल भी हो गए. इस पूरी घटना के बाद बीसीए की और से बयान जारी किया गया है. बीसीए के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर जल्द कानूनी कारवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- विदाई टेस्ट में David Warner को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, Sachin Tendulkar ने भी की तारीफ

स्टेडियम का वीडियो हुआ वायरल

वहीं रणजी ट्रॉफी का ये मैच जिस स्टेडियम में खेला जा रहा है वो भी काफी विवादों में आ गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर मोइन उल हक़ स्टेडियम का वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जिस जगह मुकाबला है वहां दर्शकों के बैठ कर देखने तक की जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें- “समुद्र में डुबकी लगाने का समय लेकिन मणिपुर…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM Modi पर जोरदार हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.