Tamil Nadu के कोच पर भड़के Dinesh Karthik, रणजी सेमीफाइनल में हार के बाद लगाई जमकर क्लास

0

Ranji Trophy 2023-2024: भारत के घरेलु टेस्ट क्रिकेट रणजी ट्रॉफी 2023-2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस सीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने तमिलनाडू को पारी और 70 रन के अंतर से हरा दिया है. साथ ही मुंबई टीम 48वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं तमिलनाडु टीम के कोच ने इस हार का ठीकरा टीम के कप्तान रविश्रीनिवासन साई किशोर पर फोड़ दिया है. जिसके बाद अब तमिलनाडु के पूर्व कप्तान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडू के कोच पर गुस्सा जताया है.

दिनेश कार्तिक का फूटा गुस्सा

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने एक्स हैंडल पर तमिलनाडू के कोच के बयान पर आपत्ति जताया है. उन्होंने लिखा कि यह बहुत ग़लत है, यह कोच के लिए बहुत निराशाजनक है. उस कप्तान का समर्थन करने के बजाय, जिसने 7 साल बाद टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया है. यह सोचकर कि यह अच्छी चीजों के होने की शुरुआत है. कोच ने अपने कप्तान और टीम को पूरी तरह से खतरे में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: Randeep Hooda की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, Swatantrya Veer Savarkar बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं अभिनेता

क्या था सुलक्षण कुलकर्णी का बयान?

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी के सेमीफइनल मैच में तमिलनाडू की हार के बाद कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने कहा था कि हम पहले दिन सुबह 9 बजे ही मैच हार चुके थे. उन्होंने आगे बोलै कि हमें टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुननी चाहिए थी. परंतु कप्तान का कुछ और ही प्लान था. मैंने जैसे ही पिच को देखा तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि हमें क्या करना होगा. मैं कोच हूं, मुंबई में रहा हूं और यहां की परिस्थितियों से वाकिफ हूं. मैं घोड़े को पानी तक ले जा सकता हूं लेकिन पानी को घोड़े तक नहीं ला सकता.

ये भी पढ़ें:- Elon Musk से छीना दुनिया के सबसे रईस शख्स का ताज, Jeff Bezos बने फिर से नंबर एक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.