नूंह हिंसा पर रणदीप सुरजेवाला का सनसनीखेज बयान, कहा- सीएम खट्टर को थी हिंसा की जानकारी

0

Nuh Clash: हरियाणा के नूंह में हुए बवाल पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर तीखा हमला किया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को होने वाले हिंसा कि खबर थी, फिर भी ये हिंसा राजनीतिक फायदे के लिए होने दिया गया. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानते थे हिंसा होने वाली है. फिर भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.

BJP-JJP गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि “खट्टर सरकार के पास इंटेलिजेंस इनपुट थी, सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की?” आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आख़िरकार नूंह के पुलिस अधीक्षक को उसी वक़्त छुट्टी पर क्यों भेजा गया. सरकार ने भड़काऊ बयान देने वाले हत्यारोपी मोनू मानेसर को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया है।

हिंसा में 116 लोग गिरफ्तार

नूंह में भड़के सांप्रदायिक हिंसा में अबतक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मरने वालो की संख्या 6 है, मरने वालों में 4 आम नागरिक और 2  शामिल है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पुलिस की 30 कंपनियों और केंद्रीय बल की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’

सीएम खट्टर ने की शांति की अपील

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने का अपील किया. उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है. बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. हर दंगाई को पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.