Randeep Surjewala: लोकसभा के चुनाव नजदीक आ गया है इसकी तारीख को का ऐलान भी हो गया है देश में 19 अप्रैल को पहले मतदान होगा वही तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लग गई है ऐसे में इलेक्शन कमीशन के पास आचार संहिता के लेकर कई शिकायतें भी आ रही हैं वहीं इलेक्शन कमीशन कई नेताओं को नोटिस भी जारी कर रहा है अभी सूची में नया नाम कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का जुड़ा है
सुरजेवाला को नोटिस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सूर्य वाला ने बीजेपी की संसद और मथुरा से उम्मीदवार हेमा मालिनी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे दिया था जिसके बाद से ही यह मामला काफी सुर्खियों में आया था और अब इलेक्शन कमीशन ने इस मामले में संज्ञान लिया है इलेक्शन कमीशन ने मामले में संज्ञान लेते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है
सुप्रिया को भी जा चूका है नोटिस
बता दे इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाथ को भी इलेक्शन कमीशन नोटिस जारी कर चुकी है दरअसल सुप्रिया के सोशल मीडिया अकाउंट से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद सुप्रिया ने सफाई भी दी थी लेकिन इसके बाद से ही इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी कर उनसे कारण बताओ पूछा था वही अभी सूची में कांग्रेस की तरफ से एक और नया नाम जुड़ गया है