Ranbir Kapoor की ‘Ramayana’ के VFX से होगा खिलवाड़, इस अवॉर्ड विनिंग कंपनी को दी गई जिम्मेदारी

0

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं. फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया है. अब इसी बीच फैंस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अगली फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक्टर की अगली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) है जिसमें एक्टर को भगवान राम का किरदार मिला है. इस फिल्म का फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं.

‘रामायण’ में नजर आएंगे रणबीर कपूर

इस फिल्म में बर्फी फेम एक्टर साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता माता के रोल में नजर आने वाली हैं. वैसे फैंस को रणबीर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी काफी पसंद आई और अब सई के साथ भी लोग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए उत्सुक हैं. इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी हैं. इसकी शूटिंग फरवरी या मार्च में शुरू होगी. खबर है कि डायरेक्टर फिल्म में वीएफएक्स से खेलने वाले हैं. जिसकी उन्हानें खास तैयारी की है.

ये भी पढ़ें-  14 विपक्षी सांसद की शीतकालीन सत्र से छुट्टी, संसद पर हुए हमले पर कार्यवाही की कर रहे थे मांग

इस कंपनी को दी VFX की जिम्मेदारी

डायरेक्टर ने वीएफएक्स की कमान 7 अवॉर्ड विनिंग कंपनी डीएनईजी को दी गई है. यह कंपनी इसके विजुअल इफेक्ट्स पर गौर कर रही है. 3डी टेस्ट से लेकर लुक टेस्ट तक रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी के साथ सारा काम पूरा हो चुका है. अब सभी को बस फिल्म की शूटिंग का इंतजार है. बताया जा रहा है कि रणबीर और साई पल्लवी मार्च में शूटिंग शुरू करेंगे. यश जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर जहां भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं साई पल्लवी सीता माता की भूमिका में नजर आएंगी. इन सबके अलावा यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmabhoomi मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह के सर्वे को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.