Ramniwas Rawat Join BJP: कांग्रेस को एक और झटका छह बार विधायक रह चुके, रामनिवास रावत ने थामा BJP का हाथ

0

Ramniwas Rawat Join BJP: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है श्योपुर से छह बार के कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत ने भी आज बीजेपी का हाथ पकड़ लिया था। सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए हैं। इंदौर में कांग्रेस को झटका मिले अभी एक ही दिन हुआ था कि अगले ही दिन कांग्रेस को श्योपुर जिले में नुकसान उठाना पड़ा। श्यापुर की विजयपुर सीट से छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली है।

छह बार विधायक रह चुके रामनिवास रावत

श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार के विधायक रामनिवास रावत अपनी पार्टी के नेताओं से नाराज़ थे। पार्टी के कई दिग्गज नेताओं, जिनमें सीएम मोहन यादव भी शामिल थे, की उपस्थिति में रामनिवास रावत अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। जानकारी के अनुसार, रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दे दिया, जिससे रामनिवास रावत नाराज हो गए। इससे पहले खबरें थीं कि 25 अप्रैल को मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान विधायक रामनिवास रावत भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन राहुल गांधी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद रामनिवास रावत ने भाजपा में जाने का फैसला रद्द कर दिया था।

डराने-धमकाने की राजनीति की जा रही है

इधर भोपाल से बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने दावा किया कि अब तक बीजेपी परिवार में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है सुमित पचौरी का दावा है कि इन पांच लाख लोगों में से 90 प्रतिशत कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हैं। इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि डराने धमकाने की राजनीति हो रही है सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास बीजेपी द्वारा किया जा रहा है। बीजेपी चाहती है कि सामने विपक्ष ही ना हो जनता सब कुछ देख रही है और लोकसभा चुनाव में जवाब भी दे रही है, अभी हाल ही में दो चरणों में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में घटे हुए मतदान प्रतिशत से स्पष्ट हो गया है कि जनता अब इनके साथ नहीं है।

ये भी पढ़ेंLok Sabha Elections 2024: “राहुल-प्रियंका जहां से भी यूपी में लड़ेंगे वहां से ही हारेंगे”- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.