मंदिर की तरह भव्य होगा Ramlala का सिंहासन, सोने की परत और राजस्थान का सफेद संगमरमर लगेगा

0

Ayodhya Ram Mandir: राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. हर राम भक्त रामलला को मंदिर में विराजमान देखना चाहता है. रामलला को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने से पहले उनका सिंहासन तैयार किया जा रहा है. बता दें कि रामलला का सिंहासन बेहद खास होगा. यह सिंहासन राजस्थान के संगमरमर पत्थर से बनाया जा रहा है, जिस पर सोने का लेप लगा होगा और इसकी ऊंचाई आठ फीट होगी, जो बेहद खूबसूरत होगी.

22 जनवरी PM Modi करेंगे उद्घाटन

22 जनवरी 2024 भारत के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. सभी अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम को देखते हुए राम मंदिर के पहले चरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मजदूर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. गृह मंडप के फर्श पर मार्बल का काम चल रहा है. राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर का हॉल 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

राजस्थान से मंगाया सफेद संगमरमर

खबर है कि रामलला का सिंहासन आठ फीट ऊंचा होने जा रहा है. सिंहासन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. यह सिंहासन राजस्थान से आयातित सफेद संगमरमर पत्थर से बनाया जा रहा है. जिस पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी. यह सिंहासन तीन फुट ऊंचा, चार फुट चौड़ा और आठ फुट लंबा होगा. जिस पर रामलला विराजमान होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. राम भक्तों के लिए सोशल मीडिया पर रोजाना निर्माण की तस्वीरें भी शेयर की जाती हैं, जिसमें राम मंदिर की भव्यता साफ नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Kerala Blasts: केंद्रीय मंत्री Rajeev Chandrasekhar पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.