रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट को लेकर अमित मालवीय ने बंगाल सरकार को घेरा, पुलिस ने दिया जवाब

0

Rameshwaram Cafe NIA: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में आज एनआईए ने दो लोगों की गिरफ्तारी की. इन दो लोगों को एनआईए ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया. वहीं इस गिरफ्तारी के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. विपक्ष लगातार ममता सरकार पर हमला बोल रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला, साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आतंकियों के लिए पनाह का जगह बन गया है.

क्या बोले मालविया

अमित मालवीय ने अपने एक अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा “एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया. दोनों संभवतः कर्नाटक के शिवमोग्गा में आईएसआईएस सेल से संबंधित हैं. पश्चिम बंगाल, दुर्भाग्य से, ममता बनर्जी के नेतृत्व में, आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.”

ये भी पढ़ें:- भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, ईरान और इजरायल न जाने की दी सलाह

पुलिस ने दिया ये जवाब

भाई अमित मालवीय कैसे ट्वीट का जवाब पश्चिम बंगाल पुलिस ने दिया पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि “झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर! अमित मालवीय के किए गए दावों के विपरीत तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.” बता दें भाजपा बंगाल में हिंसा को लेकर भी ममता सरकार पर ऐसे ही वार करती रहती है.

ये भी पढ़ें:- राजकुमार आनंद का पत्र आया सामने, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.