गाली देकर मुश्किल में फंसे MP Ramesh Bidhuri, Owaisi ने PM से कहा- अपने हबीबियों को भेजें वीडियो
Ramesh Bidhuri Video: संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से देश की सियासत गरमा गई है. जिस पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर संसद में मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो ये लोग समाज का क्या करते होंगे? अब इस पूरे मामले पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं बिधूड़ी के इस बयान से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. इसके साथ ही ओवैसी ने बीजेपी की तुलना अथाह खाई से की है. वहीं इस पूरे मुद्दे पर भाजपा ने नेता पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
दानिश अली ने की बीजेपी पर बड़ी चोट
सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर दानिश अली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरोपों की छड़ी लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा. उन्होंने कहा, “नए संसद भवन में संसदीय लोकतंत्र पर यह पहला हमला है, उम्मीद करता हूं आप सदन की गरिमा बचाने के लिए नियमानुसार सजा देंगे.
Shri @ombirlakota ji, please take it seriously as this is the first attack on parliamentary democracy in the new Parliament building. Shri @rameshbidhuri must be punished as per the rules to save the dignity of the House. pic.twitter.com/YWnPjc7jbR
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 22, 2023
इसके साथ ही दानिश ने अपने अगले ट्वीट में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या RSS की शाखाओं और पीएम मोदी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है.”
क्या #RSS की शाखाओं और @narendramodi जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है। pic.twitter.com/50JLsBILpy
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 22, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने भी साधा निशाना
बिधूड़ी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, इस वीडियो में कुछ भी “चौंकाने वाला” नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नये निचले स्तर पर पहुंच रही है. मुझे यकीन है कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. संभावना है कि भविष्य में उन्हें बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था. मेरा सुझाव है कि @नरेंद्रमोदी को जल्द ही इस वीडियो को अरबी में डब करके अपने हबीबियों को भेजना चाहिए.
इस वीडियो में "चौंकाने वाला" कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा।आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा… pic.twitter.com/8ZOEXgn7Ul
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 22, 2023
ये भी पढ़ें- “ओ उग्रवादी.. ओ आतंकवादी…”, Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर गर्माई सियासत की भट्ठी, विपक्ष ने दागे गोले
बिधूड़ी ने कहा- टिप्पणी नहीं करूंगा
इस पूरे मामले पर जब मीडियाकर्मियों ने रमेश बिधूड़ी का बयान लेने की कोशिश की तो वह विवाद से बचते नजर आए. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर बोलना ही बेहतर समझा और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ये घटना संसद के अंदर हुई. संसद के अंदर जो कुछ हुआ उस पर मैं चर्चा नहीं कर सकता. बता दें कि जब यह पूरी घटना घटी और तब पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और अन्य बीजेपी सांसद उनके इस कृत्य पर हंस रहे थे.
ये भी पढ़ें- आतंकियों को पनाह देने वाले Justin Trudeau की कुर्सी खतरे में, सर्वे में विपक्षी दल के नेता आगे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.