“ओ उग्रवादी.. ओ आतंकवादी…”, Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर गर्माई सियासत की भट्ठी, विपक्ष ने दागे गोले
Ramesh Bidhuri Video: संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से हंगामा मच गया. दरअसल, रमेश बिधूड़ी लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कुछ टिप्पणी की. इस पर रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) नाराज हो गये. उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, अब उनके बयान का विवादित हिस्सा लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.
लोकसभा स्पीकर ने जताई नाराजगी
रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को भाषा की मर्यादा बनाए रखने की चेतावनी दी गई है. खबर है कि इस पूरे मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बिधूड़ी से बात की है. वहीं, रमेश विधूड़ी की घिनौनी टिप्पणी पर कांग्रेस और टीएमसी ने बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, पीएम मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? कैसे वह धर्म के आधार पर गाली दे रहे हैं. वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, मुसलमानों और ओबीसी को गाली देना बीजेपी की संस्कृति का अभिन्न अंग है. ज्यादातर लोगों को इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता. बता दें कि सांसद ने ये बात पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखी.
यहां देखें बिधूड़ी का विवादित विडियो
“ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, बाहर देखूँगा इन मुल्ले को”
– BJP सांसद रमेश बिधूड़ी pic.twitter.com/mmUjCNH2iu
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 22, 2023
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
बिधूड़ी ने कहा- टिप्पणी नहीं करूंगा
इस पूरे मामले पर जब मीडियाकर्मियों ने रमेश बिधूड़ी का बयान लेने की कोशिश की तो वह विवाद से बचते नजर आए. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर बोलना ही बेहतर समझा और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ये घटना संसद के अंदर हुई. संसद के अंदर जो कुछ हुआ उस पर मैं चर्चा नहीं कर सकता. बता दें कि जब यह पूरी घटना घटी और तब पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और अन्य बीजेपी सांसद उनके इस कृत्य पर हंस रहे थे.
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.