BJP सांसद Ramesh Bidhuri ने समिति से मांगी माफी, लोकसभा में Danish Ali पर की थी अभद्र टिप्पणी
Ramesh Bidhuri Remarks: लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद कई दिनों तक सदन में काफी हंगामा बरपा था. वहीं सांसद दानिश अली के शिकायत पर ये मामला संसदीय समिति में चल रहा था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने माफी मांग ली है. उन्होंने संसदीय समिति से कहा कि दानिश अली के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद प्रकट किया है. उन्हें भी इस पर बात को लेकर खेद है.
विशेषाधिकार समिति के पास है मामला
दरअसल संसदीय समिति सांसद रमेश बिधूड़ी के खेद व्यक्त करने के बाद इस मामले को खत्म कर सकती है. साथ ही अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी भेज सकती है. सूत्रों ने बताया कि दानिश अली भी समिति के सामने पेश हुए और घटना के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं. बता दें कि 21 सितंबर को बिधूड़ी के द्वारा दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें- Sushant Singh को Sara Ali Khan ने फिर किया याद, पोस्ट साझा कर लिखा- ‘आधा दशक बीत गया…’
BJP MP Ramesh Bidhuri notes Rajnath Singh's regret for his remarks against Danish Ali, tells parliamentary panel he also regrets it: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2023
विपक्ष ने की थी कार्रवाई की मांग
बता दें कि सांसद रमेश बिधूड़ी के अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रीया सुले समेत कई विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद भाजपा सासंद निशिकांत दूबे और रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा था कि दानिश अली ने पहले रमेश बिधूड़ी को उकसाने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.