रमेश बिधूडी पर दानिश अली ने किया पलटवार, बोलें- ‘मैं भी जूता फैंककर मार देता तो…’!
Ramesh Bidhuri-Danish Ali: पिछले दिनों संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूडी ने बसपा सांसद को लोकसभा में कई अपशब्द बोलकर जलील किया. जिसके बाद सियासी पार्टियों के बीच कई दिनों तक जुबानी तीर चले. संसदीय कार्य मंत्रालय ने रमेश बिधूडी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. लेकिन अब फिर से दानिश अली सुर्खियों में आ चुके है. बसपा सांसद ने अपने बयान में कहा, कि अगर मैं भी उस वक्त जूता निकालकर मार देता, तो मुझे लगता है, मामला बराबर हो जाता. लेकिन संसद में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के बाद बीजेपी आज देश के सामने अपना मुंह दिखाने लायक नहीं है.
बसपा सांसद ने साधा बीजेपी पर निशाना
अमरोहा से बसपा के लोकसभा सांसद दानिश अली ने कहा, कि पिछले कुछ सालों में देखता आ रहा था. कि कुछ विधायक व सांसद सिर्फ अपने TA/DA लेने के लिए जनप्रतिनिधि बनते है. लेकिन कुछ भी काम नहीं करते. मैनें बहुत से लोगों को लोकसभा व विधानसभा में बोलने के लिए मजबूर कर दिया है. हम लोगों की सेवा करने के लिए आए, और मुझे उम्मीद है, कि यह काम हम अपने लोगों के लिए करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया
पीएम को पत्र लिख मांगी सुरक्षा
विवाद के बाद दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई. और रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने की मांग की, उन्होंने रमेश बिधूड़ी को मंदबुध्दि का सांसद करार दिया। दानिश अली ने आगे बोलते हुए कहा, कि मैं सुबह से शाम तक संसद में इसलिए बैठता हूं, कि अगर हम पर कोई हमला बोले तो मैं उसका जवाब देने के लिए तैयार रहूं.
ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.