बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने आतंकी कनेक्शन होने से किया इंकार

0

Ramehswaram Blast: कर्नाटक के बेंगलुरु से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल बेंगलुरु के प्रसिद्ध रेस्टुरेंट रामेश्वरम में ब्लास्ट होने की खबर आई. खबरों के मुताबिक रामेश्वरम में दोपहर के समय काफी भयानक ब्लास्ट हुआ जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैस सिलेंडर फटने के कारण ये ब्लास्ट हुआ, ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब तक इस घटना में करीब 5 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस

ताज़ा जानकारी के मुताबिक, कुन्दनहल्ली इलाके में मौजूद रामेश्वरम कैफे में विस्फोट होने के कारण कैफे में भायावक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन कर्मी भी पहुंचे. अग्निशमन कर्मी ने मौके पर आग को काबू में किया. वहीं बता दें रामेश्वरम कैफे बेंगलुरु का सबसे फेमस फूड ज्वाइंट्स वेंचर है. रोजाना कई लोग इस जगह में एन्जॉय करने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें:- JNU में दो गुटों में हुई झड़प, एबीवीपी और वामपंथ के छात्र भिड़े

क्या है मामला

वहीं विस्फोट के बाद बताया जा रहा है की करीब 5 लोग घायल हो गए हैं. कब्रों के मुताबिक 3 लोग खाना बना रहे थें तो वहीं एक महिला खाना खाने आई हुई थी वो भी घायल बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है की गैस सिलेंडर फटने के कारण ये घटना होने की आशंका है, हालाकि इस मामले में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. बता दें इसी मामले में पुलिस ने आतंकी लिंक होने से साफ इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- स्टेडियम में घुसे शख्स से भिड़ी Alyssa Healy, लाइव मैच में हुआ हंगामा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.