नीतीश-लालू को अति पिछड़ा विरोधी बताने वाले MLC की सदस्यता रद्द, जानिए कौन है रामबली सिंह चंद्रवंशी?
Rambali Singh Chandravanshi Disqualified: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी को बिहार विधान परिषद से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में अयोग्य घोषित करार दिया गया है। आपको बता दें कि एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी पिछले कुछ दिनों से पार्टी विरोधी बयान बाजी करते भी पाए गए हैं। आज मंगलवार 6 फरवरी को इस संबंध में कार्रवाई से जुड़े फैसले का पत्र सामने आया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
सुनील कुमार सिंह ने अपनी याचिका में कहा था कि रामबली सिंह बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों द्वारा द्विवार्षिक चुनाव में दल के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए। राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य रहते हुए उन्होंने आरजेडी विधानमंडल दल के नेता पर मनगढ़ंत आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव भी शराब पीते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दल की नीति के खिलाफ अति पिछड़ा समाज को खंडित करने के उद्देश्य से तेली, तमोली (चौरसिया) और दांगी जाति को मूल अति पिछड़ा श्रेणी से अलग करने संबंधी बयान दिए एवं बैनर पोस्टर लगाकर पदयात्रा और सम्मेलन किया। इस कार्यक्रम में न तो दल का चुनाव चिन्ह पोस्टर पर लगाया और न ही दल का झंडा लगाए।
ये भी पढ़ें:- Arun Govil ने की मांग, कहा- सभी स्कूलों में पढ़ाई जानी चाहिए रामायण
सुनील सिंह ने की थी शिकायत
रामबली सिंह चंद्रवंशी के खिलाफ सुनील सिंह ने की थी शिकायत आरजेडी के सुनील कुमार सिंह ने 2 नवंबर 2023 को सभापति को पत्र लिखा एमएलसी की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इसपर 15 दिसंबर को एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने विधान परिषद अध्यक्ष के सामने अपनी सफाई पेश की थी। जिसके बाद मामले में सुनवाई हुआ और आज 6 फरवरी को विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने फैसला सुनाया है।
ये भी पढ़ें:- RBI ने दी मंजूरी, HDFC Bank खरीदेगा 6 बैंकों में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.