
Ramayan Movie: क्या बॉबी देओल बनेंगे ‘रामायण’ के कुंभकर्ण? अफवाह या हकीकत – जानिए पूरा सच!
रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी और सनी देओल जैसे सितारों से सजी नितेश तिवारी की 'रामायण' इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। जैसे-जैसे फिल्म से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियां बाहर आ रही हैं, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच रही है। हाल ही में जब फिल्म की पहली झलक सामने आई तो सोशल मीडिया पर जैसे तूफान सा आ गया। लोग रणबीर को भगवान राम के रूप में देख झूम उठे, वहीं यश का रावण लुक भी काफी पावरफुल बताया जा रहा है।
Ramayan Movie: इसी बीच एक और बड़ी खबर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी —क्या बॉबी देओल ‘रामायण’ में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले हैं? ये खबर आई तो लोगों का रिएक्शन कुछ ऐसा था जैसे “अब बस यही देखना बाकी था!” लेकिन क्या इसमें कोई सच्चाई है, या ये सिर्फ सोशल मीडिया की एक उड़ती हुई अफवाह है?
तो चलिए, आपको पूरे मामले की पूरी और पक्की जानकारी देते हैं।
कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो गई थी कि ‘एनिमल’ फेम बॉबी देओल ‘रामायण’ में कुंभकर्ण का रोल निभा सकते हैं। उनकी पर्सनैलिटी, बॉडी लैंग्वेज और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए लोग मान भी बैठे कि ये कास्टिंग एकदम परफेक्ट होगी। लेकिन यहां आता है ट्विस्ट!
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को “सिर्फ अफवाह” बताया है। सूत्र ने कहा, “बॉबी देओल का नाम अचानक इन अटकलों में आ गया है, लेकिन वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल फिल्म की कास्टिंग लगभग फाइनल हो चुकी है और बॉबी का नाम उसमें नहीं है।”
Ramayan Movie: अब ये सवाल उठना लाजमी है कि अगर बॉबी नहीं तो आखिर कुंभकर्ण का किरदार कौन निभाएगा? इस पर फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत सलेक्टिव और सोच-समझकर फैसले ले रहे हैं। फिल्म का स्केल इतना बड़ा है कि हर किरदार के लिए परफेक्ट एक्टर तलाशे जा रहे हैं, और जब तक सब कुछ कन्फर्म न हो, कुछ भी पब्लिक नहीं किया जा रहा।
‘रामायण’ को दो भागों में बनाया जा रहा है। इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर आने की योजना है। अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार:
* रणबीर कपूर – भगवान राम
* साई पल्लवी – माता सीता
* यश – रावण
* सनी देओल – हनुमान
* रवि दुबे – लक्ष्मण
हालांकि बॉबी देओल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वह कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वो जल्द ही तेलुगु पीरियड ड्रामा ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1’, हिंदी थ्रिलर ‘अल्फा’, और तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ में नजर आएंगे।
तो साफ है कि बॉबी देओल के ‘रामायण’ में कुंभकर्ण बनने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। लेकिन ये बात भी सच है कि फिल्म को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा है कि हर छोटा-मोटा नाम बड़ी खबर बन जाता है। अब बस इंतजार है नितेश तिवारी की ओर से आधिकारिक ऐलान का, ताकि हर सवाल का जवाब एकदम क्लियर मिल जाए।
फिलहाल तो कहना पड़ेगा – रामायण बनेगी, पर कुंभकर्ण कौन होगा? Suspense बरकरार है!