टीवी पर फिर लौटेगी रामानंद सागर की Ramayana, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
Ramayan Coming Soon: टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल रामायण को हर कोई पसंद करता है. 90 के दशक के बच्चों का बचपन इस सीरियल को देखते हुए ही बीता है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो की दीवानगी आज भी उसी तरह है जैसे उस जमाने में हुआ करती थी. हर धर्म के लोगों ने इस सीरियल को खूब प्यार दिया है. वहीं, इस बीच दर्शकों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दर्शकों का लोकप्रिय शो रामायण एक बार फिर से उनका मनोरजंन करने टीवी पर लौट रहा है.
फिर देखने को मिलेगा रामायण
बता दें कि 1987 में आए धारावाहिक शो रामायण को एक बार फिर टेलीकास्ट करने का ऐलान किया गया है. दूरदर्शन ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दूरदर्शन ने रामायण की एक वीडियो पोस्ट की है. इसके साथ ही लिखा कि रिपु रन जीति सुजस सुर गावत, सीता सहित अनुज प्रभु आवत…एक बार फिर वापस आ गया है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो रामायण. रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर डीडीनेशनल पर, जल्द देखिए.
ये भी पढ़ें:- वित्त मंत्री का अंतरिम बजट में ऐलान, मिडिल क्लास को घर देगी मोदी सरकार
दूरदर्शन ने किया ऐलान
बता दें कि दूरदर्शन के तरफ से साझा वीडियो की शुरुआत में लिखा आता है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद…दुरदर्शन पर लौट रहा है हम भारतीयों का लोकप्रिय शो रामायण. इसके बाद शो के कुछ सीन दिखाए जा रहे हैं. फिलहाल अभी शो के री-टेलीकास्ट की तारीख सामने नहीं आई है. इस शो में अरुण गोविल ने श्रीराम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था. ये शो पहली बार साल 1987 में दुरदर्शन पर शुरू हुआ था. शो के हर किरदार को आज भी लोग पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:- अंग्रेजों ने दूसरे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, जेम्स एंडरसन की वापसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.