America में भी Ram Mandir को लेकर जश्न की खास तैयारी, भारतीय प्रवासी निकालेंगे कार रैली

0

Ram Mandir: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार है. आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर भारत समेत पूरी दुनिया के जश्न का माहौल है. बाहर रह रहे प्रवासी भी इस जश्न में शरीक होना चाहते हैं. इसी क्रम में अमेरिका में रह रहे प्रवासी राम लला के आने की खुशी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह मानने की तैयारी कर रहें हैं.

अमेरिका में मनेगा जश्न

अमेरिका में मौजूद भारतीय प्रवासी इस ऐतिहासिक मौके पर अमेरिका में कार रैली निकालने का आयोजन कर रहें हैं. गौरतलब हो कि कैलिफोर्निया इंडियंस आने वाली 20 जनवरी को अयोध्या में बन कर तैयार हुए भव्य राम मंदिर की खुशी कार रैली निकालने का आयोजन कर रहा है. खबरों के मुताबिक इस रैली में करीब 400 से अधिक कार शामिल होंगी. ये रैली साउथ बे से गोल्डन ब्रिज तक जाने की उम्मीद है. वहीं 22 जनवरी को भी एक खास आयोजन की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- Indigo Airlines ने यात्रियों को दिया झटका, कीमतों में हुआ इजाफा, पढ़ें पूरी खबर

बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

बता दें आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता इस आयोजन में शामिल होंगे. बॉलीवुड से लेकर खेल और उद्यागपतियों तक सभी को इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता सौंपा गया है. वहीं इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद भी जताई जा रही है. जिसको लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh में अपराधी हुए बेखौफ, उखाड़ ले गए एटीएम मशीन, Akhilesh Yadav ने सरकार पर कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.