प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हो जायेंगे ये कार्य, पढ़ें आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या बताया

0

Ram Mandir: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां अंतिम चरण पर है. 22 जनवरी से पहले अयोध्या में चहल पहल काफी ज्यादा बढ़ गई है. दुकानें सज धज कर तैयार हैं. वहीं श्रद्धालुओं को अब बस प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन का इंतजार है. वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने प्राण प्रतिष्ठान समारोह से पहले और अनुष्ठानों के बारे में श्री दी है.

आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या बताया

आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा में बहुत कुछ किया जाता है. जिसके लिए पूजा पहले से ही शुरू हो जाएगी. उनके मुताबिक 14 तारीख को खरमास खत्म हो जाएगा, और 15 से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया भगवान के लिए पहले सभी देवी देवताओं की पूजा होती है, 9 ग्रहों की पूजा होगी फिर दिशाओं की पूजा होगी, पहले ये सब पूजा अर्चना करनी पड़ती है. इसके बाद मूर्ति को नगर भ्रमण कराना है. उनके मुताबिक अगर नगर भ्रमण नहीं करा पाए तो परिसर भ्रमण कराएंगे.

ये भी पढ़ें:- Orry ने मॉडलिंग को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, क्या बड़े परदे पर नजर आ सकते हैं ओरी?

ये होगी प्रक्रिया

आचार्य ने बताया की जहां मंदिर बन रहा है वहा मूर्ति को घुमाएंगे. फिर बाद में अन्नादिवास, पुष्पादिवास कराएंगे. उनके मुताबिक ये सभी कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे हो जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा की विधि उसी दिन पूरी होगी और प्रधानमंत्री भी उसी दिन आयेंगे. उन्होंने बोला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले आचार्य ही बताएंगे की वो प्रधानमंत्री के साथ क्या कराएंगे.

ये भी पढ़ें:- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi ने किया बड़ा ऐलान, वीडियो जारी कर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.