Ram Mandir Rajinikanth: जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. जिसके लिए कई फिल्मी सितारों को न्योता भेजा जा रहा है. इस समारोह में 8 हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 7 बड़ी हस्तियों को भी न्योता दिया गया है. जिसमें साउथ इंडस्ट्री के ‘थलाइवा’ यानी रजनीकांत (Ram Mandir Rajinikanth) का नाम भी शामिल है.
भाजपा नेता ने घर पहुंचकर दिया न्योता
बीजेपी नेता रा अर्जुनमूर्ति ने एक्स के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी कि एक्टर को 2 जनवरी को न्योता दिया गया है. इन तस्वीरों में रजनीकांत (Rajinikanth) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता स्वीकार करते भी दिखे. जिसके लिए बीजेपी नेता आरएसएस पदाधिकारियों के साथ रजनीकांत के घर उन्हें और उनके परिवार को निमंत्रण देने पहुंचे.
எனது வாழ்நாளில் கிடைத்த அரும்பாக்கியமாக இன்றைய நிகழ்வு அமைந்தது!
நம் அன்பு தலைவர் திரு. @rajinikanth அவர்களை அவரது இல்லத்தில் சென்று அயோத்தி, ராம ஜன்மபூமி தீர்த்த க்ஷேத்ரா சார்பில் அவரது குடும்பத்தினரையும் ஜனவரி 22 ம்தேதி அயோத்தி கும்பாபிஷேக நிகழ்வுக்கு வரவேண்டி ஆர்.எஸ்.எஸ்… pic.twitter.com/UcHakkRdLW
— Ra.Arjunamurthy | ரா.அர்ஜூனமூர்த்தி (@RaArjunamurthy) January 2, 2024
इन फिल्मी सितारों को किया आमंत्रित
इनमें साउथ एक्टर रजनीकांत के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से प्रभास, ऋषभ शेट्टी, मोहनलाल और चिरंजीवी जैसे एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो अमिताभ बच्चन, सनी देओल, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, अनुपम खेर और टाइगर श्रॉफ को इनवाइट किया गया था. हैरानी की बात ये है कि कंगना रनौत को इसका मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill, Guru Randhawa की डेटिंग की खबरों ने पकड़ी तेजी, एक्ट्रेस की पोस्ट से मिला हिंट
1 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 15 जनवरी को भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप को गर्भ गृह में स्थापित किया जा रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राजनेता भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 1 लाख श्रद्धालु यहां पहुंचने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan-China पर दिया दो टूक जवाब, कहा- हमारी शर्तों पर होगी बातचीत!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.