निश्चलानंद सरस्वती ने बताया प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने की असल वजह, पीएम मोदी को लेकर कह डाली बड़ी बात

0

Ram Mandir: आने वाली 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में होना है. लेकिन इससे पहले विपक्ष ने राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल नही होने का फैसला किया है. विपक्ष ने ये भी तर्क रखा है के शंकराचार्य इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नही होंगे. इन्ही तर्कों के बीच पूरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने बताया की आखिर क्यों वो इस प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा नही बन रहें हैं.

क्यों नही हो रहे शामिल

निश्चलानंद सरस्वती ने बताया की निमंत्रण मिलने के बावजूद वो क्यों इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नही हो रहें हैं, उनके मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नही होने का कारण है प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थापित परंपराओं का पालन न होने के कारण वो इसमे शामिल नहीं होंगे. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए में निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि शंकराचार्य को अपनी गरिमा होती है. आप क्या चाहते है प्रधानमंत्री अंदर पूर्ति स्थापित कर और हम बाहर बैठ कर ताली बजाए.

ये भी पढ़ें:- Owaisi ने मुसलमानों से की मस्जिद बचाने की अपील, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिया बड़ा बयान

पहले कहा था ये

वहीं इससे पहले निश्चलानंद सरस्वती ने कहा था कि रामलला शास्त्रीय विधा से प्रतिष्ठित नहीं हो रहे हैं, इसी कारण राम मंदिर उद्घाटन में मेरा जाना सही नहीं है. उन्होंने बताया था कि आमंत्रण आया कि आप एक व्यक्ति के साथ उद्घाटन में आ सकते हैं. हम आमंत्रण से नहीं कार्यक्रम से सहमत नहीं हैं. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा था प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त का ध्यान भी रखना चाहिए. कौन मूर्ति को स्पर्श करे, कौन ना करे साथ ही कौन प्रतिष्ठा करे, कौन प्रतिष्ठा ना करे, स्कंद पुराण में लिखा है, देवी-देवताओं की जो मूर्तियां होती हैं, जिसको श्रीमद्भागवत में अरसा विग्रह कहा गया है.

ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.