जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
Ram Mandir: भारत के रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ी बता कही. भाजपा नेता बलबीर पुंज की पुस्तक ‘ट्रिस्ट विद अयोध्या’ के विमोचन में शामिल हुए थें. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को मक्का से जोड़ दिया. उन्होंने कहा जिस तरह से मुसलमानों के लिए मक्का है, जिस तरह से ईसाइयों के लिए जेरूसलम हैं वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर है.
क्या बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “इस देश में ऐसे लोग थे जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते थे. वे उन्हें एक काल्पनिक चरित्र कहते थे. ऐसे लोग हाशिए पर तो चले ही गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वे भी अब ‘रामधुन’ गा रहे हैं. राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.”
ये भी पढ़ें:- S. Jaishankar ने दिखाया China को लाल आंख, कहा पहले सीमा विवाद सुलाएं
राम मंदिर को लेकर क्या कहा
भाजपा नेता ने राम मंदिर और मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कही, भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा “किताब इस बात की खोज करती है कि उस समय ऐसा क्यों नहीं हुआ. यह उपनिवेशवाद से मुक्ति और पुनर्जागरण का प्रतीक है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कभी भी हिंदुओं और मुसलमानों के बीच टकराव का मुद्दा नहीं था, बल्कि वोट बैंक की राजनीति के लिए इसे ऐसा बना दिया गया था.” बता दें आने वाली 22 तारीख को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया गया है. इस मौके पर देश की कई बड़ी हस्ती मौजूद रही थीं.
ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.