Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में भी एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर प्रयागराज के दारागंज इलाके में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही होगी। अब यह मंदिर चर्चाओं में आ गया है । सोशल मीडिया पर इस राम मंदिर का खूब चर्चा हो रही।
राम मंदिर का 1990 में रखा गया था प्रस्ताव
प्रयागराज में राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव सर्वप्रथम 1990 में रखा गया था। उस समय मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन भी खरीद ली थी। लेकिन, मंदिर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। 2019 में, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद, प्रयागराज में भी राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई। मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ने नए सिरे से दान मांगना शुरू किया। ट्रस्ट को देश- विदेश से बड़ी संख्या में दान प्राप्त हुए।
ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan के हाथों में लगी चोट, बिग बी ने शेयर की तस्वीरें, अक्षय कुमार भी साथ
राम मंदिर होगा हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण मंदिर
मंदिर निर्माण के लिए जमीन की खरीद, भूखंड की नींव, मंदिर का नक्शा तैयार करना, निर्माण सामग्री का इंतजाम, श्रमिकों की भर्ती आदि सभी कार्यों को ट्रस्ट ने बहुत ही कुशलता से पूरा किया। प्रयागराज में राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह मंदिर हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण मंदिर होगा। मंदिर का निर्माण होने से प्रयागराज की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता और बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.