बिहार के CM Nitish को मिला रामलला का आमंत्रण, PM Modi सहित कई नेता होंगे शामिल

0

Ram Mandir Invitation: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। यह जानकारी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्य केसी त्यागी ने दी है। त्यागी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं को जल्द ही आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।

कई नेता होंगे शामिल

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित देश भर के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। समारोह स्थल पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ दिखे Honey Singh, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तस्वीरें

22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे होगा। समारोह में भगवान राम के अष्टधातु के विग्रह को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पूरे विश्व से श्रद्धालु गण अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के सभी मंदिरों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक दीप जलाने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें- Adani ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, मुख्यमंत्री Bhupendra Patel ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.