अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी में होगा. बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे थे और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या आने का न्यौता दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.
ये भी पढ़ें- Ravan वध पर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, लोग बोले- यही है रील और रियल में अंतर!
चंपत राय ने मीडिया को दी जानकारी
बता दें कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के टस्ट्री पेजावर मट्ठ के पूज्य स्वामी मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुणे निवासी गोविंद देव गिरी जी महाराज, रामजन्म मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, के साथ मैं महामंत्री चंपत राय आज पीएम मोदी से मिलने गए थे. हमने उन्हें अयोध्या पधारकर नए बन रहे मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अपने करकमलों से करने का निवेदन किया. प्रसन्नता की बात है कि उन्होंने हमारा निवेदन स्वीकार किया. वह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 निश्चित हो गई.
ये भी पढ़ें- विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.