Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में CM Yogi का ऐलान, 22 जनवरी को प्रदेश में रहेगा अवकाश

0

Ram Mandir Inauguration CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 22 जनवरी को राज्य में अवकाश घोषित किया है. इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थान भी रहने की घोषणा उनके द्वारा की गयी है. साथ ही प्रदेश में सभी शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. योगी सरकार ने फैसला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration CM Yogi) को देखते हुए लिया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे.

22 जनवरी को लेकर CM का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल-कॉलेजों में 22 जनवरी 2024 को छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया है. साथ ही उस दिन को ‘ड्राई डे’ घोषित कर दिया गया है, यानी उस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी. इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है, अब इसे दोहराया गया है. यूपी ही नहीं, छत्तीसगढ़ में भी उस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी और इसकी खरीद-बिक्री बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें- Maldives के PM पर टिप्पणी पर Mallikarjun Kharge ने दी राय, कहा- बहुत जल्दी गंभीर हो जाते हैं

10,000 VIP मेहमान करेंगे शिरकत

बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में 10,000 वीआईपी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. इस दौरान देशभर के अलग-अलग मंदिरों में पूजा का आयोजन किया जाना है. सीएम योगी खुद अयोध्या में तैयारियों पर नजर रख रहे हैं और वह हाल ही में जायजा लेने पहुंचे थे.

योगी सरकार राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ के रूप में मनाने की योजना बना रही है. अयोध्या में ‘कुंभ मॉडल’ लागू करने का आदेश देते हुए कहा गया है कि मेहमानों के स्वागत, सजावट और आतिशबाजी की व्यवस्था की जाए. प्रशासन ने लखनऊ के होटलों से खाली कमरों की सूची भी मांगी है.

ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: इस बार का गणतंत्र दिवस होगा यादगार, पहली बार परेड में शामिल होंगी महिला अग्निवीर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.