
Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जिसमें 22 जनवरी 2024 के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन रामजन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान ट्रस्ट के द्वारा देश की जानी-मानी हस्तियां को इस मौके पर आने के लिए न्योता भेजा गया है. जिसमें धर्मगुरु, नेता, अभिनेता, खिलाडी, साहित्यकार जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है. बात दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. साथ ही उनके ही करकमलों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई जाएगी.
मंदिर आंदोलन के नेताओं को सबसे पहले आमंत्रण
बता दें कि श्री रामजन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सबसे पहले मंदिर आंदोलन में शामिल नेताओं को आमंत्रण भेजा है. जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर के लिए रथयात्रा निकालने वाले लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार,साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती शामिल हैं. इनके साथ ही सनातन धर्म के सभी धर्मगुरुओं, शंकराचार्यो और संतों को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा जैन धर्म गुरु अचार्य लोकेश मुनि को भी मंदिर ट्रस्ट ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है.
ये भी पढ़ें- कौन है Revanth Reddy जो लेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ? जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति
देश के प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रण
बता दें कि ट्रस्ट के द्वारा देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा है. जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता अक्षय कुमार, गायिका आशा भोंसले, उद्योगपति रतन टाटा, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नाम शामिल है. इनके अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों को भी न्योता भेजा गया है. जिनमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर विराट कोहली, फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया, ओलंपियन मैरी कॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पी गोपीचंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, कपिल देव ,अनिल कुंबले,राहुल द्रविड़ के नाम शामिल हैं. बता दें कि ट्रस्ट ने देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी आमंत्रण भेजा है.
ये भी पढ़ें- Income Tax की रेड में नोट गिनते-गिनते मशीन हुई ठप, झारखण्ड-ओड़िशा के छापे में बरामद हुई भारी रकम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.