Shashi Tharoor ने राम मंदिर को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- PM Modi को हिंदू हृदय सम्राट किया जायेगा प्रोजेक्ट
Ram Mandir Ceremony: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित हो रहा है. उससे ठीक पहले देश का सियासी माहौल काफी तेजी से गर्म हो रहा है. भाजपा और विपक्षी दलों के बीच इस पर खूब जुबानी जंग देखने को मिल रही है. साथ ही दोनों तरफ से लगातार एक दूसरे को घेरा भी जा रहा है. वहीं अब कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर और उसके कुछ दिन बाद अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंच तैयार करेगा.
कांग्रेस सांसद का भाजपा पर हमला
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राम मंदिर औरअबू धाबी के मंदिर के उद्घाटन के तुरंत बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. साथ ही थरूर ने यह भी कहा कि 2024 के लिए नरेंद्र मोदी संदेश देना चाहते हैं कि वह एक हिंदू हृदय सम्राट हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. जो संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा.
ये भी पढ़ें- Twinkle Khanna ने जलपरी बन मनाया फैमिली संग जन्मदिन, पति Akshay Kumar को समुद्र की गहराई में जाकर किया Kiss
बेरोजगारी और अच्छे दिन का क्या हुआ?
कांग्रेस नेता थरूर ने आगे कहा कि 2019 में जब विनाशकारी नोटबंदी की वजह से चिजें गलत जा रहीं थीं. उस समय नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले को आम चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल बनाते हुए इसे जमकर भुनाया. अब 2024 में यह साफ है कि भाजपा अपने मूल रूप में वापस आ जाएगी. नरेंद्र मोदी को हिंदू हृदय सम्राट के रूप में पेश किया जाएगा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि 2024 का चुनाव हिंदुत्व बनाम लोकप्रिय कल्याण का होता जा रहा है. इस दौरान उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अच्छे दिनों का क्या हुआ? प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? आर्थिक विकास का क्या हुआ जिससे सामाजिक-आर्थिक सीढ़ी के निचले पायदानों को फायदा होगा?
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के बाद सियासी पिच पर उतरे Ambati Rayudu, YSR कांग्रेस में हुए शामिल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.