Ayodhya में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, Ram Mandir की खुदाई में मिले खंभे, मूर्तियां और बहुत कुछ, देखें तस्वीरें

0

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. कहा जा रहा है कि इसका निर्माण 2024 की शुरुआत तक हो जाएगा. इसके बाद श्रद्धालु इस नवनिर्मित मंदिर में जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इसी क्रम में राम मंदिर को लेकर भी खूब खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में आज यूपी के अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई, जिसके तहत बताया गया कि राम जन्मभूमि की खुदाई में मंदिर के अवशेष मिले हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने अधिकारी से पोस्ट किया है.

मंदिरों के अवशेषों के साथ देखी मूर्तियाँ

ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, ‘श्री राम जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष. इसमें कई मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं.’ चंपत राय की इस पोस्ट के बाद इसे लेकर खूब खबरें बन रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें शिवलिंग के अवशेष, प्राचीन मंदिरों के खंभे और कई प्राचीन मूर्तियां दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा इस संबंध में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की गई है. इसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है और इससे जुड़ी जानकारी भी उन्हें उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें-  बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी

जल्द ही रामलला के हो सकेंगे दर्शन

बता दें कि राम मंदिर को लेकर मंदिर ट्रस्ट की तैयारियां जोरों पर हैं. खबर है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. ऐसे में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के नए राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 22 जनवरी को रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. खबर है कि सरकार ने दिसंबर तक हर हाल में मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोमांचक मुकाबले में रोका श्रीलंका का विजयी रथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.