गर्भगृह में विराजमान हुए राम लला, प्रतिमा की तस्वीर हुई वायरल

0

Ram Mandir: एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार राम लला गर्भगृह (Ram Mandir) में विराजमान हो गए. कल यानी 18 जनवरी को राम लला के बालरूप की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई. प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गई. हालाकि मूर्ति अभी ढकी हुई है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. ये मूर्ति राम लला के 5 वर्ष का स्वरूप है.

22 को होगा मुख्य कार्यक्रम

वहीं इस मूर्ति को गर्भगृह में लाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. क्रेन की मदद से इस मूर्ति को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. वहीं इस प्रतिमा को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक में कर के लाया गया. बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभ संस्कार चल रहे हैं जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो गई है. ये अनुष्ठान 21 जनवरी तक चलेगा. और 22 जनवरी को इस समारोह का मुख्य कार्यक्रम होगा. जिसमे प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें:- क्या Vidya Balan सच में हैं प्रेगनेंट? एक्ट्रेस ने खुद ही बताई पूरी सच्चाई

ट्रस्ट ने दी जानकारी

वहीं आपको बताते चले ये मूर्ति कर्नाटक के मैसुरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण अयोगिराज ने बनाई है. वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इस बात की जानकारी दी की मूर्ति को 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा ”अयोध्या में जन्म भूमि स्थित राम- मन्दिर में आज दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधानसंकल्प होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य गुरुवार को संपन्न हुए.”

ये भी पढ़ें:- Iran ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किया ताबड़तोड़ हमला, जानिए भारत ने क्या कहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.