हिंदू ही नहीं 150 मुस्लिम भी जलाएंगे Ram Jyoti, Shivnagari Kashi में किए जा रहे हैं खास इंतजाम

0

Ram Jyoti Lighting In Shiv Nagari: 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जोरो शोरों से तैयारियां चल रही है. खबर है कि इस दौरान जलाई जाने वाली राम ज्योति देशभर के कई घरों को रोशन करेगी. यह राम ज्योति न केवल हिंदुओं के घरों को रोशन करेगी, बल्कि मुसलमानों के घरों में भी जलेगी. खासकर शिवनगरी काशी (Ram Jyoti Lighting In Shiv Nagari) में मुसलमानों के घर राम ज्योति से रोशन होंगे. काशी में करीब 150 मुस्लिम परिवार 22 जनवरी को राम ज्योति से दीपक जलाएंगे. इस राम ज्योति को अयोध्या से काशी तक ले जाने की जिम्मेदारी रामलला की अनन्य भक्त डॉ. नाजनीन अंसारी और डॉ. नजमा परवीन को दी गई है.

पटना में घर-घर लोगों को निमंत्रण

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भीड़ जुटाने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बिहार के पटना शहर में पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. जो लोग अयोध्या आने में असमर्थ हैं उनसे अपील की जा रही है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक जलाकर त्योहार मनाएं. घर-घर तक निमंत्रण पहुंचाने के लिए रामलीला कलाकार भगवान राम की वेशभूषा में इसे पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “समुद्र में डुबकी लगाने का समय लेकिन मणिपुर…”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM Modi पर जोरदार हमला

राम मंदिर से जुड़ी खास जानकारी

बता दें कि भगवान राम के भव्य मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी. यह सब बिना किसी लोहे के किया जा रहा है. जी हां, अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में एक ग्राम भी लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया है. पारंपरिक नागर शैली से राम मंदिर का निर्माण जारी है. इस बात की पुष्टि खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की है. उन्होंने कहा है कि लोहे का प्रयोग न होने के कारण इस मंदिर की आयु कम से कम एक हजार वर्ष होगी.

ये भी पढ़ें- 10 दिन में उतरा Ambati Rayudu के सिर से राजनीति का भूत, X प्लेटफार्म पर कहा पॉलिटिक्स को अलविदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.