
Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Controversy: हिंदी सिनेमा जगत के अंदर ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक ऐसा चेहरा है जो हर समय विवादों के सुर्खियों में रहता है. अभिनेत्री राखी सावंत की निजी जिंदगी को देखकर लगता है जैसे उन पर कोई ग्रहण लगा हुआ है. उनका अब तक हर रिश्ता टूटता आया है. बता दें कि राखी का अभी तक उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के अलावा पहले पति रितेश से तलाक और अब आदिल से अनबन उनके जिंदगी में उलझन का कारण बनी हुई है. वहीं आजकल अभिनेत्री का उनके पति आदिल खान दुर्रानी संग चल रही खटपट के चलते चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.
राखी पर हमलावर है आदिल
दरअसल जबसे उमराह कर राखी सावंत लौटीं है, तबसे वह सुर्खियों में हैं. बता दें कि राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच कड़ी तकरार देखने को मिल रही है. दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जेल से रिहा होने के बाद आदिल ने तो कई बार प्रेस वार्ता कर राखी पर वार कर चुके हैं. वहीं अभिनेत्री राखी सावंत उनपर लग रहे सभी आरोपों का लगातार जवाब दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”
पति आदिल के खिलाफ एक्शन लेंगी राखी सावंत
दरअसल राखी और आदिल कि बात सुनकर प्रशंसक ये तय नहीं कर पा रहे है की कौन सही है और कौन गलत है. वहीं खबर आ रही है कि अपने पति आदिल खान दुर्रानी के विरुद्ध अभिनेत्री राखी सावंत बड़ा एक्शन लेने वाली है. बता दें कि राखी ने अब विवादों को लेकर न्यायालय का रुख करने वाली है, खबरों के मुताबिक राखी आदिल के खिलाफ मानहानि का केस कर सकती है.
वहीं राखी सावंत के वकील ने इस खबर की पृष्टि किया है. अभिनेत्री के वकील ने कहा कि हमने राखी को बदनाम करने के लिए कई अनवांटेड शब्दों के साथ उनकी छवि को खराब करने के लिए कल अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में राजश्री मोरे के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है. राखी का लगातार इस्तेमाल करने और उन्हें बदनाम करने के लिए हम कल आदिल दुर्रानी के खिलाफ भी मानहानि का मामला दायर करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.