Rakesh Tikat ने आंदोलन को लेकर कही बड़ी बात, बनाए 6 सदस्यों की कमिटी

0

Rakesh Tikat: देश में फिर एकबार किसान आंदोलन जोर पर है. दरअसल किसान एमएसपी पर कानून को लेकर लगातार मांग कर रहें हैं. वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दोनो पर जम करहमला बोला है. साथ ही उन्होंने किसानों पर किए जा रहे शक्ति प्रदर्शन की भी आलोचना की है. केंद्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को चुनाव तक ले जाना चाहती है. पंजाब सरकार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो किसान से डरते हैं.

क्या बोले टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि “भूमि अघिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. सबका विरोध करने का अपना तरीका है. हमलोग ट्रैक्टर मार्च निकालकर एक नए तरीके का विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. चंडीगढ़ में हम लोगों की बैठक हुई है. जल्द आगे की रणनीति तय करेंगे.”

ये भी पढ़ें:- Gyanvapi Case में हिंदू पक्ष की हुई फिर बड़ी जीत, हाई कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

आंदोलन को लेकर क्या कहा

वहीं किसान नेता राकेश टिकट ने बताया की वो संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के लिए चंडीगढ़ गए थें. टिकैत ने बताया की उन्होंने 6 सदस्यों की एक टीम बनाई है. टिकैत के मुताबिक ये 6 सदस्यों की टीम इन सभी किसान संगठनों से बात करने के लिए बनाई गई है जो संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल हैं. उन्होंने बताया की अगर कोई भी संगठन संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होना चाहता है तो वो कमेटी से बात कर सकता है. आंदोलन को लेकर उन्होंने बताया की इसपर जल्द बड़ा फैसला आएगा.

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal फिर नही होंगे ईडी के सामने पेश, आप ने बताया ये कारण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.