27 फरवरी को होगा 5 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
Rajya Sabha Elections: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. इनपर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
लोकसभा से पहले राज्यसभा का भिड़ंत
बता दें कि राज्यसभा के जिन 56 सीटों पर चुनाव होने वाली है उनमें से सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें, मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें और कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा. इसके साथ ही तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav पहुंचे ED दफ्तर, Land For Job Scam में होगी पूछताछ
27 फरवरी को ही आएंगे चुनाव नतीजे
बता दें कि राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी आएंगे. आयोग के द्वारा चुनाव के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे. दरअसल, चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान ऐसे वक्त पर किया, जब पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में राज्यसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. इन 56 सीटों पर चुनाव के बाद संसद के उच्च सदन की सियासी तस्वीर बदल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar पहुंची Congress की न्याय यात्रा, Rahul Gandhi ने जातिगत जनगणना का किया जिक्र
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.