जम्मू-कश्मीर के Rajouri में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

0

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. गुरुवार शाम को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की थी. इस हमले में तीन जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक चौथे जवान ने भी अस्पताल में मौत से लड़ते हुए देर रात दम तोड़ दिया. सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह राजौरी जिले के डेरा की गली इलाके के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है.

आतंकी मुठभेड़ में 4 जवान शहीद

जानकारी के मुताबिक ये आतंकी हमले राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में दो सैन्य वाहनों पर हुए. पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर जा रहे सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया गया. जवान कल शाम से इलाके में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे.

घायल जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के दौरान किश्तवाड़ पुलिस ने एक आतंकी परवेज अहमद उर्फ हारिस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं घाटी में पुलिस और सेना की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने वैश्विक स्तर पर दर्ज की शिकायत

सुरक्षा कड़ी कर दी गई

इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. राजौरी और पुंछ जिलों में सेना पर हुआ यह हमला अक्टूबर 2021 के बाद से छठा हमला है. पीर पंजाल रेंज में अब तक हुए 6 हमलों में सेना के 29 जवान अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें दो कैप्टन और दो जेसीओ शामिल हैं. सेना की ओर से अभी तक शहीद और घायल जवानों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.