Rajnath Singh: जारी किए गए अपने घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है. भाजपा लगातार कांग्रेस को उसके द्वारा जारी घोषणा पत्र के लिए घेर रहा है. वहीं अब भारत के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर सशस्त्र बलों को लेकर एक बड़ा दावा किया है. राजनाथ सिंह ने क्या कहा अपको बताते हैं.
क्या बोले राजनाथ सिंह
भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा कि ”कांग्रेस सरकार ने सच्चर समिति का गठन किया था, इसने 2006 में सशस्त्र बलों में धर्म-आधारित जनगणना की सिफारिश की थी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का भी संकेत दिया था. अगर वे धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण पेश करते और सशस्त्र बलों को यह विचार देते तो यह देश की एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं होता.”
ये भी पढ़ें:- आरक्षण पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, का डाली ये बात
कही ये बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि “मुझे सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक कल्याण के नाम पर अपने घोषणा पत्र में जो कुछ भी रखा है, उसमें सच्चर समिति की रिपोर्ट के विचारों और सिफारिशों की गूंज है. उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी पिछले दरवाजे से ‘धर्म-आधारित आरक्षण’ लागू करने की कोशिश कर रही है. जो कांग्रेस का असली चेहरा दिखाता है. हालांकि, पीएम मोदी ने उनका चेहरा बेनकाब कर दिया है.”
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने बताया इंडिया गठबंधन के पीएम का फॉर्मूला, कहा एक-एक साल…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।