Rajkumar Anand Letter: हाल ही में आम आदमी पार्टी के साथ छोड़ने वाले और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. वहीं अब उनका पत्र सार्वजनिक तौर पर सामने आ गया है. राजकुमार आनंद ने पत्र में आम आदमी पार्टी के ऊपर कई तरह के बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए खड़ी हुई थी वह खुद ही भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है.
राजकुमार आनंद ने क्या लिखा
राजकुमार आनंद ने आगे कहा कि हमारे दो-दो मंत्री जेल के अंदर है. हमारे मुख्यमंत्री जेल में है हमारी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि हमें सरकार में बने रहने के कोई नैतिक बल है. वहीं आगे उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धोखा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता के साथ हुआ.
ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने बिना नाम किए वरुण गांधी का किया ज़िक्र, कहा मिली किसान आंदोलन की सज़ा
कही ये बात
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाया ताकि दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो सके. लेकिन यह पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भ्रष्टाचार करते हैं और कार्यकर्ता धूप में सड़क पर बैठे रहते हैं. आगे राजकुमार आनंद ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केवल बस भरने के लिए रह गया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए मंत्री पद पर पड़े रहने के साथ ना इतना आसान नहीं हो रहा था वह खुद को इस भ्रष्टाचार के दलदल में नहीं फसना चाहते थे.
ये भी पढ़ें:- मीसा भारती पर बरसे चिराग पासवान, कह डाली ये बड़ी बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।