Rajkumar Anand: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. एक और जहाँ आम आदमी पार्टी के टॉप लीडर्स जेल में बंद हैं वहीँ अब आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसे वक़्त में इस्तीफा दिया है जब उनके घर ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की कुछ दिनों पहले ही रेड पड़ी थी.
क्या बोले राजकुमार
वहीं आप के पूर्व नेता ने पार्टी छोड़ते हुए केजरीवाल पर कई तरह कके आरोप भी लगये. उन्होंने कहा कि “मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं और मेरे पास सात पोर्टफोलियो हैं लेकिन आज मैं बहुत व्यथित हूं और अपना दुख बांट रहा हूं. मैं राजनीति में तब आया था जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. हालांकि, आज बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गया.”
ये भी पढ़ें:- Health Tips: रोटी बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, परिवार की सेहत पर हो सकते हैं दुष्प्रभाव
लगाया ये आरोप
उन्होंने आगे कहा कि “मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं और मेरे पास सात पोर्टफोलियो हैं लेकिन आज मैं बहुत व्यथित हूं और अपना दुख बांट रहा हूं. मैं राजनीति में तब आया था जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. हालांकि, आज बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गया.”
ये भी पढ़ें:- Delhi News: केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा को आई चोट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।