तीसरे टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, राजकोट स्टेडियम का बदला जाएगा नाम, जानिए क्या होगा नया नाम?
Rajkot Stadium New Name: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच राजकोट स्टेडियम में खेला जाएगा. परंतु उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस स्टेडियम के नाम को बदलने का फैसला किया हैं. दरअसल अब राजकोट स्टेडियम का नया नाम रणजी एक खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा. भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट स्टेडियम पर खेला जाएगा. पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर खड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद टेस्ट में 28 रन से हराया था, वहीं भारत ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम टेस्ट में 106 रनों से हराया था.
निरंजन शाह के नाम पर होगा स्टेडियम
बता दें कि तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट स्टेडियम का नया नाम पूर्व फर्स्ट क्लास खिलाडी और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा. इसका अनावरण बीसीसीआई के सचिव जय शाह के द्वारा किया जाएगा. इस समारोह में शामिल होने के लिए बीसीसीआई के कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया गया है. वहीं इस मौके पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे. राजकोट स्टेडियम का नया नाम 14 फरवरी को रखा जाएगा. गौरतलब है कि इस स्टेडियम पर पहला अंतराष्ट्रीय मैच 2013 में खेला गया था. उस समय भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे मैच खेलने के लिए आमने सामने आए थे. जिसके बाद 2016 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच यहां पहला टेस्ट मैच भी खेला गया था.
ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- आरक्षण पर 50 फीसदी की लिमिट उखाड़ फेंकेंगे
कौन हैं निरंजन शाह?
बता दें कि निरंजन शाह ने सौराष्ट्र के लिए साल 1965 से 1975 के बीच 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. निरंजन शाह लगभग 40 साल तक सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव के पद पर भी रहे चुके हैं. इसके अलावा बीसीसीआई सचिव भी निरंजन शाह रह चुके हैं. निरंजन शाह के अलावा उनके बेटे जयदेव शाह ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. जयदेव शाह ने सौराष्ट्र की कप्तानी भी की और साथ ही वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Chandigarh Mayor Election में धांधली पर CJI सख्त, बोले- मत पत्र खराब करने वाले अधिकारी पर चले केस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.