Rajinikanth Birthday: रजनीकांत के लिए फैन ने बेच दिए पत्नी के गहने, फिल्म देखने के लिए कंपनियां देती हैं छुट्टी!

0

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत को साउथ सिनेमा का भगवान कहा जाता है. आज भी जब उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो लोग उनके कटआउट को दूध से नहलाते हैं, फूल चढ़ाते हैं और थिएटर के बाद आरती करते हैं. ढोल बजाए जाते हैं, पटाखे फोड़े जाते हैं और खूब नाच-गाना होता है. रजनीकांत अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. Instagram पर उनकी फैन फॉलोइंग 1.1 मिलियन है. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. अभिनेता को उनके प्रशंसक प्यार से थलेवा भी कहते हैं. तो आइए आपको बताते हैं थलाइवा (Rajinikanth Birthday) की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

इन फिल्मों में दिखाया टैलेंट

साउथ की फिल्मों में रजनीकांत इतने मशहूर हो गए कि उन्हें बॉलीवुड में भी फिल्में मिलने लगीं. साल 1983 में रजनीकांत ने अंधा कानून से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में एक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मेरी अदालत, भगवान दादा, इंसाफ कौन करेगा, असली नकली, खून का कर्ज, इंसानियत का देवता, रोबोट जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत को साल 2021 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

जब सिक्के पर लगा प्रतिबंध

फिल्मों के अलावा अगर रजनीकांत के फैंस के किस्सों की बात करें तो ऐसे कई किस्से हैं जिनमें रजनीकांत के प्रति उनके फैंस की दीवानगी साफ नजर आती है. पहले के समय में जब भी रजनीकांत स्क्रीन पर आते थे तो फैंस उन्हें देखते ही खुशी के मारे स्क्रीन पर सिक्के उछालना शुरू कर देते थे. एक साथ कई सिक्के उछाले जाने से सिनेमाघरों के पर्दे फट जाते थे. जिसके बाद साउथ के सिनेमाघरों में सिक्के ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

ये भी पढ़ें-  Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां

रजनीकांत के लिए बेच दिए पत्नी के गहने!

रजनीकांत के फैन्स के बीच इतनी दीवानगी है कि फैन्स ने उनके नाम पर एक मंदिर भी बनवा लिया है. 2016 में जब एक्टर की कबाली रिलीज हुई थी तो कई कंपनियों ने फिल्म रिलीज के दिन छुट्टी का ऐलान किया था. रजनी अन्ना के बारे में एक और घटना मशहूर है. साल 2014 की बात है जब एक फैन को पता चला कि रजनीकांत अपनी फिल्म लिंगा की शूटिंग के लिए हांगकांग जा रहे हैं, तो फैन ने 1.5 लाख रुपये खर्च किए और उसी फ्लाइट का टिकट बुक किया. इसी तरह एक और शख्स ने रजनीकांत के जन्मदिन पर अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए अपनी पत्नी के सारे गहने बेच दिए.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.