UP में Congress को लगा बड़ा झटका, ब्राह्मण चेहरा राजेश मिश्रा ने BJP का दामन

0

Rajesh Mishra Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार मिश्रा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दरअसल, राजेश मिश्रा सपा-कांग्रेस के गठबंधन से नाराज थे. उन्हें कांग्रेस का बड़ा ब्राह्मण चेहरा भी माना जाता था.

राजेश मिश्रा ने हुए बीजेपी में शामिल

वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा के सामने कांग्रेस ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने ऐसी सीटें दी हैं, जहां उसके पास लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं हैं. राजेश मिश्रा ने ये भी कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं, भारत तोड़ो नया यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में अब कांग्रेस का संगठन खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Kolkata HC जस्टिस का पहले इस्तीफा, फिर बोले- BJP में जाऊंगा, तारीख भी बताई

कौन हैं राजेश मिश्रा?

बता दें कि राजेश मिश्रा वाराणसी से सांसद रह चुके हैं. वे 2004 से 2009 तक कांग्रेस सांसद रहे. उन्होंने भाजपा के शंकर प्रसाद जायसवाल को हराया था. उन्होंने 2022 में वाराणसी कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है. उनका जन्म 7 जुलाई 1950 को यूपी के देवरिया जिले में हुआ था. भाजपा नेता राजेश मिश्रा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि विपक्ष का जो भी उम्मीदवार वाराणसी सीट से लड़े, उसे पोलिंग एजेंट तक न मिले.

ये भी पढ़ें:- Maldives ने भारत को दिखाई लाल आंख, President Muizzu बोले- 10 मई तक भारतीय सैनिक देश छोड़ दें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.