Rajendra Nagar Deaths: खान सर की कोचिंग में जांच करने पहुंचे SDM ऑफिरस, कागज दिखाने की बात पर हुए असहज

0

Rajendra Nagar Deaths: दिल्ली के RAU’s IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद, देश भर के कई नामी कोचिंग सेंटर सवालों के घेरे में आ गए हैं। खासकर, उन सेंटर्स पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं जिनमें क्लासेज बेसमेंट में संचालित की जाती हैं, जो नियमों के अनुसार सही नहीं है। इस घटना के बाद, बिहार के पटना में भी प्रशासन ने कोचिंग सेंटर्स की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इनकी सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की जा रही है। मंगलवार, 30 जुलाई को, राज्य सरकार के अधिकारी ‘खान सर’ के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर पर पहुंचे। यह सेंटर भी कई सवालों के घेरे में है, और अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है यह घटना एक बार फिर से कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा और नियमों का पालन करने के महत्व को उजागर करती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर अन्य अधिकारियों के साथ जिले के कोचिंग संस्थानों की जांच कर रहे हैं। इस दौरान जांच टीम खान सर की कोचिंग में भी जायजा लेने पहुंची बताया गया कि कि जब SDM खान सर के GS रिसर्च सेंटर पहुंचे तो पहले तो खान सर के कर्मचारियों ने SDM को क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया, लेकिन क्लासरूम नहीं दिखाया। वहीं, SDM जब खान सर को ढूंढ़ने लगे, तो खान सर के कर्मचारी फिर SDM को घुमाने लगे, लेकिन दस मिनट बाद SDM ने खान सर को ढूंढ़ लिया।

SDM को मिले खान सर 

SDM को देख खान सर असहज होने लगे इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया। मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM भी बाहर आ गए और कहा कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज दिखाने खुद दफ्तर आएंगे।

इसके बाद SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जानकारी दी कि उन्होंने मंगलवार को पटना के 30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट को पढ़ाया जा रहा है। कुछ कोचिंग सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है वहीं कई संस्थानों में फायर सिस्टम (Fire System) होना चाहिए, जो कि नहीं मिला।

उधर, Drishti IAS सील, क्या बोले Vikas Divyakirti?

दिल्ली के Rau’s IAS Study Circle हादसे के बाद MCD लगातार कार्रवाई कर रही है नियमों के उल्लंघन के कारण कई कोचिंग सेंटर को सील किया गया है। इस लिस्ट में सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था दृष्टि IAS भी है संस्थान के दो कोचिंग सेंटर को सील किया गया। तैयारी कर रहे छात्र दृष्टि IAS के फाउंडर और विकास दिव्यकीर्ति और उनके जैसे दूसरे शिक्षकों की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं घटना के तीन दिन बाद अब विकास दिव्यकीर्ति ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले वो पूरी स्थिति को समझना चाहते थे, क्योंकि एक-डेढ़ दिन तक ये भी स्पष्ट नहीं था कि कितने बच्चे थे उन्होंने कहा कि अब जब चीजें साफ हुई हैं तो वे स्पष्ट तरीके से बात कर सकते है उन्होंने दावा किया कि सीलिंग की कार्रवाई 50 से ज्यादा इंस्टीट्यूट के खिलाफ हुई है। इसमें एक नाम उनके संस्थान का भी है करोलबाग में अपने एक कोचिंग सेंटर की सीलिंग को लेकर दिव्यकीर्ति ने बताया कि उस बेसमेंट को कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली हुई है। वहां, ऑफिस ही चलाया जा रहा था लेकिन नगर निगम पर दबाव था इसलिए उसने सबके खिलाफ कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में बारिश ने 20 लोगों की ली जान, किसी की करंट तो किसी की जलभराव से हुई मृत्यु

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.