Rajasthan: Jaisalmer में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ी, 52 गांवों में रात में घूमने पर लगा प्रतिबंध
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर एरिया पर आम लोगों व सैलानियों के घूमने पर पाबंदी लगा दी गई है। आधिकारिक आदेश में कहा गया है, कि अगर कोई तय समय के बाद बाहर रहना चाहता है तो उसे इसके लिए इजाजत लेनी होगी. घुसपैठ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के 5 किलोमीटर के भीतर रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला कलैक्टर आशीष गुप्ता ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर सीमावर्ती इलाकों में लोगों को शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश 12 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार, जैसलमेर व पोखरण तहसील के 52 गांवों में प्रतिबंध लगाया गया है।
आवश्यक काम के लिए लेनी होगी ईजाजत
जिला प्रशासन ने बॉर्डर एरिया में सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासनिक आदेश आम नागरिकों के लिए जारी किया गया है। हालाँकि, शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने की स्थिति में वैध परमिट की व्यवस्था की गई है, जिसे गाँव के पास स्थित सीमा सुरक्षा बल पोस्ट से प्राप्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला
नशे की तस्करी पर लगेगी लगाम
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है, कि जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाक सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करो के मामलों मों लगातार बढ़ोतरी ही रही हैं। वहीं, घुसपैठ के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं, सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है. इसलिए तस्करों, घुसपैठियों और असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश जैसी राष्ट्रविरोधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास में, रात में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझाव, बोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझें, इस नंबर पर खेलें’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.