Rajasthan News: नए CM Bhajanlal Sharma ने महिलाओं को दिया नए साल का तोहफा, 450 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर

0

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल से पहले एक बड़ी घोषणा की है. भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2024 से राज्य में गैस सिलेंडर के दाम कम हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि राजस्थान में 1 जनवरी से उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि यह योजना चुनाव से पहले जारी किये गये भाजपा के संकल्प पत्र के वादे के अनुरूप क्रियान्वित किया जायेगा.

सरकार 150 रुपये का भुगतान करेगी

राजस्थान में 1 जनवरी से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भजनलाल सरकार 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी. हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 600 रुपये है, लेकिन अब राजस्थान में उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को गैस दी जाएगी. 450 रुपये और 150 रुपये के सिलेंडर का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. आपको बता दें, राजस्थान में करीब 70 लाख परिवार इस योजना से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक

पीएम मोदी ने वादा किया था

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. इसके बाद अब भजनलाल सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने दिखाई जुड़वां बेटियों की पहली झलक, नन्ही परियों के नाम का मतलब भी बताया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.