सांप्रदायिक झड़प के बीच CM Gehlot ने किया मुआवजे का ऐलान, आरोपियों की गिरफ्तारी का जताया भरोसा

0

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में दो समुदायों के बीच मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इस दौरान बाइक से टक्कर के बाद बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुँच गई. मारपीट और मौत की घटना को लेकर राजधानी में जमकर हंगामा हो रहा है. सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में बढ़ी विवाद को लेकर पुलिस के द्वारा करे कदम उठाए गए हैं. हजारों की तादाद में स्थानीय लोग बीच रास्ते में धरने पर बैठ गए हैं. युवक की हत्या को लेकर लोगों ने विरोध जताया., मौके पर STF, ERT, QRT, RAC और पुलिस फोर्स मौजूद है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रात बारह बजे के आसपास दो युवक बाइक पर सवार होकर सुभाष चौक इलाके में स्थित रावल जी का बाग इलाके से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान बाइक की गति कुछ तेज थी तभी एक अन्य बाइक सवारों की टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ तो कॉलोनी के लोग वहां आ गए. भीड़ बढ़ती देख एक बाइक सवार बाइक लेकर वहां से भाग गया. लेकिन दूसरी बाइक को लोगों ने घेर लिया.

सूचना है कि इकबाल और कॉलोनी वालों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े के दौरान इकबाल और उसके साथी को बहुत पीटा गया. जिससे इकबाल की अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जत्था तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

CM Gehlot ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं इस पूरी घटना पर गहलोत सरकार ने 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.