Rajasthan Lok Sabha Election 2024: हिंदू-मुसलमान में भाईचारा बना रहना चाहिए, रवींद्र सिंह भाटी ने दी विपक्ष को चुनौती
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के बाड़मेर के छोटे से कस्बे दूधोड़ा के रहने वाले रवींद्र सिंह भाटी बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं रवीन्द्र सिंह भाटी राजनीति में चर्चा का विषय बन गए हैं। भाटी राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। अब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।
इस युवा को सुनने और देखने के लिए हजारों लोग उनके रोड शो और सभाओं में आते हैं। इस बीच, बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय रवींद्र सिंह भाटी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम में कोई अंतर नहीं है। यहां सात पीढ़ियों से भाईचारा बना हुआ है और इसे आगे भी कायम रखना हमारा कर्तव्य है।
बीजेपी पर बोला हमला
इससे पहले रवींद्र सिंह भाटी ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि इन्होंने मुझ पर कई गंभीर आरोप लगाए कुछ दिन पहले कहा कि मैं देशद्रोही हूं। उन्होंने कहा कि अगर आप यह साबित कर दें कि मैं देशद्रोही हूं तो मैं सियासत छोड़ दूंगा, अगर आप साबित नहीं कर पाओ तो आप सियासत छोड़ दों. उन्होंने कहा आपके पास एजेंसियां हैं, मेरी जांच करवाओ।
जैसलमेर की सीट बनी हॉट सीट
आपको बता दें बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट की तर्ज पर देखी जा रही है, क्योंकि यहां पर बीजेपी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है। यहां से बीजेपी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है। दूसरी तरफ शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ताल ठोक रहे हैं।
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान के बाद अब सब की निगाहें दूसरे चरण के मतदान पर हैं 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे दौर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर की वादियां कश्मीर का सच दिखानी एक और फिल्म आ गई है, कश्मीर का 100 साल का इतिहास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।