BJP नेता Kirori Lal Meena का गहलोत पर आरोप, निजी लॉकरों में रखा गया 50 किलो सोना और 500 करोड़ रूपया

0

Rajasthan Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने आज 13 अक्टूबर आरोप लगाया, कि जयपुर में 100 निजी लॉकरों में लगभग 500 करोड़ रुपये का काला धन और 50 किलो सोना रखा हुआ है.  उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया. जिसके बाद वह एक फर्म के कार्यालय गए. जहां उन्होंने दावा किया, कि लॉकर यहां रखे गए थे. भाजपा नेता ने दावा  किया, कि आयकर (IT) विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें मामले की जांच के लिए फर्म तक पहुंच चुकी है.

RLP नेता भी घोटाले में शामिल

इससे पहले बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था, कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य के रूप में बाबूलाल कटारा की नियुक्ति में कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) नेता स्पर्धा चौधरी शामिल थे. उन्होंने आरोप लगाया, कि कटारा ने प्रश्न पत्र लीक किया था. पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय बाबूलाल कटारा को पहले ही गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुका है.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

गहलोत तक जांच की आंच

मीना ने दावा किया, कि खोदानिया, जो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी थे. पेपर लीक मामलों के पीछे थे और उन्होंने कटारा को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य के रूप में नियुक्त कराया. उन्होंने आरोप लगाया, कि चौधरी जो पहले कांग्रेस से जुड़े थे. बाबूलाल कटारा से भी जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.