Rajasthan Election: चुनाव से पहले परिवर्तन संकल्प यात्रा में बोले JP Nadda,, कहा- गहलोत सरकार नहीं गृह लूट सरकार है
BJP Parivartan Yatra: राजस्थान विधान सभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरे जोश में है. आगामी चुनाव से पहले भाजपा राजस्थान में जन परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. 2 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाई माधोपुर से भाजपा के यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. वहीं नड्डा स्वयं कुछ किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा में हिस्सा लिया. परिवर्तन यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना किया.
बेटियां प्रदेश में सुरक्षित नहीं- नड्डा
दरअसल परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले सवाईमाधोपुर के दशहरा मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. उस दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह गहलोत सरकार नहीं है, यह गृह लूट की सरकार है. इस सरकार को राजस्थान की सुख शांति, अमन चैन की कोई चिंता नहीं है, ऐसी सरकार उखाड़कर इतिहास के कूडे़दान में फेंक देना चाहिए. आगे नड्डा ने कहा कि राजस्थान में आज बेटियों सुरक्षित नहीं है. जो राजस्थान संस्कारों की भूमि था उसका क्या हाल हो गया? यहां युवा परीक्षा बाद में देता है पहले बैकडोर एंट्री के जरिए उसके सेलेक्शन की तैयारी हो जाती है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda राजस्थान में 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' का शुभारंभ करते हुए। https://t.co/UPIU1NPIhL
— BJP (@BJP4India) September 2, 2023
ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल
राजस्थान सरकार जनता को गुमराह कर रही सरकार- वसुंधरा
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमनें 2003 में चारभुजा मंदिर के दर्शन करके परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी. इसके बाद राज्य में पहली बार भाजपा को 120 सीटों पर जीत मिली थी. आज भी मैं यहां आने से पहले चारभुजा का आशीर्वाद लेकर आई हूं. वहीं अपने भाषण के दौरान राजे ने राजस्थान में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश रही है. जब मई मै मुख्यमंत्री थी, तब हमने 13 जिलों की पेयजल और सिंचाई को देखते हुए योजना बनाई थी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan में एक बार फिर मानवता शर्मसार, Vasundhara के सवाल पर क्यों सो रही है Gehlot सरकार?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.